काजल कुमारी, मड़वन/एक संवाददाता
कांटी प्रखंड के मणिफुलकहां स्थित अखिल ग्रामीण युवा विकास समिति द्वारा संचालित होजियरी, ब्युटिशियन एवं लहठी निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन रही है। संस्था के सचिव सुबोध कुमार पांडेय ने बताया कि कांटी प्रखंड के हरचंदा, मणि फुलकाहा, बकटपुर, गोदाई फुलकाहा के अलावे मड़वन प्रखंड के कई जगहों पर करीब दो सौ से अधिक महिलाओ का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने पर उन्हें जीविका समूहों के माध्यम से आर्थिक सहायता पूंजी उपलब्ध कराई जा रही है। इससे महिलाऐ रोजगार प्राप्त कर अपने जीवन स्तर में सुधार कर रही है।
उन्होनें बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रामीण परिवेश में रहकर अपने बच्चों को शहरी माहौल व वातावरण के साथ शिक्षा भी प्रदान कर रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हरचंदा की प्रशिक्षक शब्बा प्रवीण का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी तरह पूनम देवी अपने घर में लहठी निर्माण कर बाजार में बेच परिवार का आमदनी बढ़ा भरण पोषण कर रही है।
0 Comments