प्राइम टीम/नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से उसकी वित्तीय सेवा कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) गुरुवार को अलग हो गई। शेयर बाजार के एक विशेष सत्र के जरिए जेएफएस की कीमत तय की गई, जो कि 261.85 रुपए/शेयर रही। इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत पिछले बंद 2841.85 रुपए से घटकर 2580 रुपए प्रति शेयर रह गई। खबर लिखे जाने तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.20% बढ़कर 2,611.05 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों को हर शेयर के बदले जेएफएस का एक शेयर मिला है। ज्यादातर निवेशकों ने पहली बार इस तरीके से किसी शेयर का डिमर्जर देखा है, ऐसे में उनके मन में इससे जुड़े कई सवाल उठ रहे हैं। फाइनेंशियल प्लानिंग अकादमी के सह-संस्थापक और सीईओ कीर्तन शाह ने जागरण प्राइम के पाठकों के लिए ऐसे ही कई सवालों के जवाब दिए।
0 Comments