INT NEWS NETWORK
INT TEAM: बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को सरदार पटेल भवन पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर लिया और विभागीय अधिकारियों के साथ एक लंबी समीक्षा बैठक की। पदभार संभालने के बाद पहली बार आयोजित इस बड़े स्तर की मीटिंग में कानून-व्यवस्था को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कहा कि नीतीश कुमार सरकार के दौरान जिस लॉ-एंड-ऑर्डर स्ट्रक्चर को तैयार किया गया था, उसे और मजबूत और प्रभावी बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। बिहार में अपराध और सामाजिक उपद्रव के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति सख्ती से लागू होगी। राज्य में अभी तक करीब 400 माफिया और बड़े अपराधियों को चिह्नित किया जा चुका है, जिनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.सम्राट चौधरी ने स्कूल और कॉलेज परिसर की सुरक्षा को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है।उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के आसपास विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, ताकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पिंक पुलिसिंग को और अधिक सक्रिय किया जाएगा, जिससे प्रदेश की बहन-बेटियों को किसी भी तरह की छेड़छाड़ या असुरक्षा का सामना न करना पड़े।


0 Comments