चंदन कुमार, मुख्य संवाददाता(INT)
मुज़फ़्फ़रपुर/कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छाजन हरिशंकर पश्चिमी पंचायत में सोमवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सात निश्चय योजना के तहत निर्मित 16 विकास योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया। इन योजनाओं के माध्यम से पंचायत क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार का मार्ग प्रशस्त किया गया है।
अपने संबोधन में मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि गांवों में हर व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचे और ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास हो। उन्होंने बताया कि सात निश्चय योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में पीने के शुद्ध जल की आपूर्ति, पक्की गलियों और नालियों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट की सुविधा, शौचालय निर्माण, कौशल विकास केंद्रों की स्थापना सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार झा उर्फ मुन्ना झा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बैजू राम, शिवचन्द्र कुमार, जितेन्द्र ठाकुर, पप्पू कुमार, राकेश कुमार भगत, रमेश कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, साधु भगत, अमोद दास, जय प्रकाश कुमार, डॉ. सुदीश कुमार, आयुष कुमार, अजय भगत, अखिलेश भगत सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने आम जनता से अपील की कि वे सरकार की विकास योजनाओं में भागीदारी निभाएं और पंचायत स्तर पर पारदर्शिता के साथ विकास को आगे बढ़ाएं।
0 Comments