INT NEWS NETWORK
INT team: बिहार में आंधी-बारिश के साथ ठनका गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन गुरुवार को मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट तक जारी कर दिया था।इन सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि का खतरा था।मौसम विभाग के द्वारा इस साल का यह पहला रेड अलर्ट जारी किया गया है।
आज 18 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों जैसे मधेपुरा, खगड़िया, सुपौल, अररिया, जमुई, मुंगेर, किशनगंज, सहरसा, कटिहार, भागलपुर, बांका और पूर्णिया में मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। इसके साथ आंधी-बारिश और ठनका गिरने की संभावना भी बढ़ गई है। इन जिलों में हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे रह सकती है। इसके अलावा दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
0 Comments