Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur:अपने ईमानदार कर्तव्यनिष्ठता से याद किए जायेंगें स्वास्थ्यकर्मी मुकेश: डा बी एस झाnews

 INT NEWS NETWORK 

खास बातें 

----सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर में रक्तकेन्द्र टेक्नीशियन मुकेश को दी विदाई , समारोह का आयोजन 

आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुजफ्फरपुर::: ब्लड बैंक सदर अस्पताल  कार्यालय में वरीय प्रयोगशाला प्रावैधिक सह रक्त केन्द्र इंचार्ज मुकेश कुमार के स्थानांतरण को लेकर विदाई समारोह का आयोजन हुआ। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीएस जाने झा ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी मुकेश कुमार एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ  है। रक्त केन्द्र में कार्य करने के साथ पूरे अस्पताल परिसर के अंदर सभी चिकित्सक, कर्मचारियों के साथ मिलकर यहां आने वाले मरीजों की सेवा किया करते रहे। इनके स्थानांतरण से अस्पताल परिवार को कमी हमेशा खलेगी। अपने ईमानदार कर्तव्यनिष्ठता के लिए याद किए जायेंगें। इस भावुक क्षण के बीच हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है। जहां रहे अपने पद और विभाग को गौरवान्वित करते रहें।
रक्त केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अजीत कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण होना सेवानिवृत होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि रक्त केन्द्र आपातकालीन सेवा है कब किसको कहा रक्त की जरूरत पड़ जाए यह कहना मुश्किल है। ऐसे में मुकेश ने जिस तरह से अपने सेवाकालीन समय में कर्मियों के साथ रक्त के लिए आने वाले पीड़ित परिजनों के मित्रवत व्यवहार करते हुए सेवा प्रदान कर एक मिसाल कायम की । इनका व्यवहार काबिले तारीफ है। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के रक्त केंद्र के कार्यालय संबंधी कार्य को संपादित किया।
रक्त केंद्र परामर्शदाता रंजीत कुमार राम ने अपना उदगार प्रकट करते हुए कहा कि नौकरी में किसी भी कर्मी का एक जगह बने रहना संभव नहीं स्थानांतरण एक सामान्य प्रकिया है जो हमेशा लगा रहता है सेवा काल के दौरान जिनका जैसा योगदान रहता है उनको वैसा सम्मान मिलता है।  रक्तकेंद्र इंचार्ज के साथ भले ही हमें कुछ महीने ही कार्य करने को मिला । लेकिन अल्प समय में बहुत कुछ सीखने को मिला। हमे आशा है आगे भी अपना मार्गदर्शन रक्त केंद्र में जरूरत अनुरूप देते रहेंगे।

अपने संबोधन में प्रयोगशाला प्रावैधिक मुकेश कुमार ने कहा कि रक्त केंद्र के साथ सदर अस्पताल के चिकित्सक, सहकर्मी और मौजूद सभी कर्मचारियों के साथ ही मुजफ्फरपुर के लोगों ने काफी प्रेम दिया है। एक लंबे समय तक यहां के लोगों के बीच रहकर सेवा करने का सौभाग्य मिला, जो काफी सुखद रहा। यहां पर मुझे जो भी सम्मान दिया गया है उसे जीवन भर याद रखूंगा। सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा, रक्त केन्द्र प्रभारी डॉ अजीत कुमार, वरीय चिकित्सक डॉ नवीन चन्द्र नयन ने मुकेश कुमार को माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ बाबूसाहब झा ने की।  संचालन वरीय तकनीशियन प्रियरंजन कुमार ने किया। विदाई के वक्त सभी मौजूद लोग भावुक हो उठे।

विदाई में यह रहे शामिल

विदाई समारोह में सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर के लिपिक कृष्ण कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन राजीव कुमार, साहेब कुमार गुप्ता, आलोक कुमार शर्मा, शुभम कुमारी, विभा कुमारी, चंदन कुमार, शैलेश कुमार, डाटा सहायक राजीव रंजन, मुकेश कुमार, उमेश कुमार यादव, हरिकिशोर महतो एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments