INT NEWS NETWORK
महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के 6 सदस्यों का दर्दनाक मौत हो गया। मौत के बाद जब सभी शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
S.tiwari:
प्रयागराज से संगम स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत का कनेक्सन पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल के बेलछी से भी जुड़ा है। मृतक संजय कुमार उर्फ अरुण प्रसाद का पैतृक घर बेलछी प्रखण्ड के फ़तेहपुर गाँव है। सुबह सुबह उनके तथा परिवार के छह सदस्यों की मौत की मनहूस खबर जैसे ही गाँव में उनके परिवार के पास पहुंचा तो मानों पैर तले जमीन खिसक गयी। सूचना के बाद चीखपुकार मच गया। गाँव के लोगों का हुजूम जुट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में संजय उर्फ अरुण प्रसाद उनकी पत्नी करुणा सिन्हा बच्चा लालबाबू तथा रिश्तेदार बुलबुल कुमारी ,जुही एव प्रियम की मौत हो गई है।
0 Comments