काजल कुमारी, मड़वन(मुज़फ़्फ़रपुर) INT
मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मड़वन प्रखंड के बड़कागांव दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बड़कागांव हाट के जमीन पर अवैध कब्जा होने से परेशानी हो रही है। इसको लेकर स्थानीय मुखिया सुरेश गुप्ता के पुत्र पंकज कुमार गुप्ता ने इस संबंध में सीओ से लिखित शिकायत की है।
आवेदन में बताया गया है कि आज से 10 वर्ष पूर्व यहां लगभग एक दर्जन गांव के लोग विभिन्न कामो से आते थे। धीरे-धीरे बाजार के दोनों तरफ स्थानीय लोगो द्वारा कब्जाने के कारण बाजार सिमटता चला गया। घोंघा, मछली व केकड़ा के लिए प्रचलित इस बाजार में अब लोग आने से कतराते है। स्थानीय मुखिया सुरेश गुप्ता बताते है कि यहां वर्षों से बाजार के दोनों तरफ दुकानें है। पहले का बाजार और अब के बाजार में बहुत ही बदलाव हो गया है। अब लोग दोनों तरफ से अवैध कब्जा कर रहे है। इससे बाजार सिमटता चला जा रहा है। इस संबंध में सीआई गंगालाल बैठा ने बताया कि बाजार के जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत मिली है। सरकारी अमीन की देखरेख में उक्त बाजार की मापी कराई जाएगी।
0 Comments