INT NEWS NETWORK
श्यामल प्रतीक आदापुर :::; मोटरसाइकिल के साथ दो शराब कारोबारी को आदापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 58 पीस नेपाली कस्तूरी दारू का बोतल बरामद किया गया।आदापुर थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के दिशा निर्देश पर नशा कारोबारियों केखिलाफ लगातार अभियान चल रहा हैं। गिरफ्तार व्यक्तियों में गजेंद्र कुमार तथा जयराम कुमार शामिल है। दोनों कोरैया पंचायत के रहने वाले हैं । थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। बताया कि आदापुर थाना अंतर्गत किसी तरह के अवैध कारोबार को नहीं होने दिया जाएगा। नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने को लगातार अभियान चलाएगा जा रहा हैं| आम लोगों से भी अपील किया कि किसी के भी आस पड़ोस में अगर कोई भी गलत काम हो रहा है तो इसकी सूचना तुरंत आदापुर थाना को दें। जिससे अपराध को रोकने में मजबूती मिलेगी। आदापुर थाना अध्यक्ष के द्वारा अपना कार्यभार संभालते ही क्षेत्र में नशे के कारोबारी के विरुद्ध तथा अन्य अपराधों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है जिसका असर देखने को भी मिल रहा है| थाना अध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस तथा आम लोगों के बीच संबंध को और मजबूत करने की दिशा में तथा अपराधियों पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है| महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय पर अंकुश लगाने के लिए आदापुर थाना में महिला हेल्प डेस्क को पहले से बहुत ज्यादा बेहतर किया गया है। जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है |
0 Comments