Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आदापुर प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव, सर्वसम्मति से हुआ खारिज News

 श्यामल प्रतीक, आदापुर(INT)



आदापुर। स्थानीय प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख  पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विषेश बैठक बुलाई गई। जिसमे प्रखंड सभागार में बीडीओ सुनिल कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कोई भी सदस्य विपक्ष की भूमिका में सामने नही दिखे।  प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को सभी पंचायत समिति ने मिलकर पूरी तरह से खारिज कर दिया। प्रमुख पति सरोज यादव ने कहा कि प्रमुख सोनी देवी के कार्यकाल में अनगिनत विकास कार्य किए गए साथ ही कार्यालय आने वाले लोगों की हर सुविधा मुहैया करवाई गई। प्रमुख पति ने यह भी कहा कि सभी पंचायत समिति ने हर समस्याओं का निदान प्रमुख सोनी देवी द्वार किया गया है जिससे सभी पंचायत समिति प्रमुख के साथ हैं। वही जिन समिति सदस्यों के द्वारा पूर्व में आवेदन देकर बैठक आयोजित करने की मांग की गई थी। वे सदस्य खुद बैठक में नदारत रहे। इसकी पुष्टि बीडीओ सुनिल कुमार ने की। इधर निर्विरोध विश्वाश मत  हासिल करने के उपरांत सभागार से बाहर निकलते ही प्रमुख व उप प्रमुख का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जोरदार तरह से फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। पंचायत समिति अजीत राम ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव का कोई जरूरत नहीं था क्योंकि प्रमुख व उप प्रमुख के कार्यकाल में बहुत अनगिनत कार्य हुए साथ ही   इनके द्वारा हर सुविधा दी गई। वही प्रमुख सोनी देवी व उप प्रमुख महमद असलम निर्विरोध विश्वास मत हासिल करते हुए पुन: अपनी कार्यकाल के लिए रास्ता सुरक्षित बना लिया।

Post a Comment

0 Comments