काजल कुमारी, मड़वन/मुज़फ़्फ़रपुर
मुज़फ़्फ़रपुर/प्रखंड प्रमुख चुनाव के दो वर्ष पूरे होने के साथ ही वर्तमान प्रमुख रेणु देवी व उपप्रमुख राजकिशोर पासवान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लग गया है। शुक्रवार की सुबह डीडीसी को इस आशय का पत्र दिया गया है। वही दोपहर में काफी गहमागहमी के बीच कुल 20 में से 12 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीडीओ अर्चना कुमारी के समक्ष प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया है। पहले पंचायत समिति सदस्यों ने प्रस्ताव को लेकर बीडीओ को आवेदन सौपने गये। लेकिन बीडीओ द्वारा अब तक प्रभार नही मिलने की बात कही गयी। फिर सदस्यों ने प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पास गए। उन्होंने प्रभार दे देने की बात कही। जिसके बाद फिर सदस्यों ने बीडीओ के यहाँ जाकर प्रस्ताव सौंपा। प्रस्ताव में बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 43(3)(1) के अंतर्गत अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रमुख से पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलाने को लेकर चर्चा किया गया है। पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख पर समिति की बैठक निर्धारित अवधि पर नही करने, विकास कार्य बाधित करने, सदस्यों के भावनाओ का ख्याल नही रखने, कार्यवाही पंजी सदस्यों को उपलब्ध नही कराने, योजनाओं का प्राक्कलन संधारण के बाद अनुमोदन के लिए समिति के समक्ष नही रखने आदि का आरोप लगाया गया है। वही पंससो के बीच समान रुप से विकास के योजनाओं का बंटवारा नही करने का भी आरोप लगाया गया है। प्रमुख रेणु देवी के विरुद्ध में पूर्व में प्रमुख के प्रतिद्वंद्वी चेहरे रहे पंसस नीलू देवी के नेतृत्व में 12 सदस्यों में हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपा है। जिसमे नीलू देवी, सविला खातून, सरिता देवी, नेहा सिंह, मीना कुमारी, मुन्नी देवी, विनोद कुमार रंजन, नागेंद्र गिरी, सुनीता देवी, अमरनाथ गुप्ता, ब्रजनंदन साह, राजकिशोर साह शामिल है। विरोधी खेमे के सदस्यों का दावा है कि चार और सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। लेकिन वे खुलकर सामने नही आना चाहते है। वही प्रमुख रेणु देवी ने बताया कि मुझ पर लगाये गए आरोप निराधार है। 12 सदस्यों से ज्यादा का समर्थन मुझे प्राप्त है। बैठक में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। इनका दावा है कि मेरी कुर्सी बरकरार रहेगी। इधर अविश्वास प्रस्ताव लगते ही क्षेत्र में चर्चाओं का दौड़ जारी हो गया है। लोग समर्थकों के साथ विरोधी खेमे के सदस्यों से संपर्क साधने में लगे है। दो प्रतिद्वंद्वीयो के चर्चाओं के बीच अंततः एक खेमे के ही लोगो ने प्रस्ताव के लिए आवेदन सौपा है। उपप्रमुख के लिए ब्रजनंदन साह का नाम चर्चा में जारी है। बीडीओ अर्चना कुमारी ने बताई की प्रस्ताव की संचिका प्रमुख को भेज दी गयी है। अगर बैठक की तिथि प्रमुख द्वारा तय नही की जाती है तो फिर आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
0 Comments