आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क/मोतीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर
पीएम द्वारा कराए गए परीक्षा पे चर्चा में शामिल प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जसौली पूर्वी के शिक्षक आलोक कुमार का सुझाव सेलेक्ट किया गया है। इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें प्रमाणपत्र भेज अपने विचार साझा करने के लिए आभार जताया है। भेजे गए प्रमाणपत्र में लिखा है कि एक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक उस प्रकाशपुंज के समान होते है जो उन्हे सपने देखना और उन सपनों को संकल्प में बदलकर उन्हे सिद्ध करना सिखाते है। शिक्षक द्वारा सकारात्मकता और आत्मविश्वास का जो भाव छात्रों के व्यक्तित्व में निरूपित किया जाता है, वह जीवनभर उनका मार्गदर्शन करता है।
आज बदलते समय के साथ युवाओं के लिए खेल, तकनीक, नवाचार व स्टार्ट -अप समेत अनेक नए विकल्प उभरे है, जिनमे अनंत संभावनाएं है। ऐसे में हर विद्यार्थी को अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करते हुए, स्वयं और देश के लिए एक स्वप्र देखने और उसे पूरा करने के लिए प्रेरित करने में शिक्षको द्वारा मूल्यवान मार्गदशन निर्णायक होगा।
0 Comments