Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur के पारू में जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट में सात लोग जख्मी, मेडिकल जाने के दौरान एक की हुई मौत



दीपक कुमार/पारू/मुजफ्फरपुर 

मुज़फ़्फ़रपुर : पारू थाना क्षेत्र के छपरा आस गांव में विगत सोमवार की रात्रि को दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर हुए संघर्ष में दोनों पक्ष से सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। 


मारपीट के दौरान दोनों पक्ष द्वारा लाठी,डंडे,फरसा एवम दाब का जमकर इस्तेमाल किया गया। इस घटना में शिवचन्द्र राय 35, देवलाल राय 50 पिता स्व लक्ष्मण राय, रामचन्द्र राय 47, धनेश्वर राय 55 पिता लक्षण राय, मंतोश राय 20, धनेश्वर राय विंदेश्वर राय 65, स्व बद्री राय प्रकाश कुमार 22, पिता देवलाल राय बुरी तरह जख्मी हो गए।

घटना की सुचना मिलते ही पारू थाना के एएसआई रविशंकर दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायलों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पारू पहुंचे,जहाँ गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार कर मेडिकल रेफर कर दिया गया। वहीं मारपीट की घटना में संलिप्त चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वहीं एसकेएमसीएच जाने के दौरान मंतोष राय की मौत हो गई है।

Post a Comment

0 Comments