Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur : विराट मेगामार्ट में बुधवार को होगी इनामों की बरसात News



आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मड़वन, मुज़फ़्फ़रपुर

बड़कागांव स्थित विराट मेगा मार्ट में बुधवार को लक्की ड्रा निकाला जाएगा। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। मामले की जानकारी देते हुए विराट मेगामार्ट के संचालक शिवम कुमार ने बताया कि इस वर्ष मार्च से एक हजार की खरीददारी पर ग्राहकों को इनामी कूपन दिया जा रहा था। जिसका लक्की ड्रा बुधवार 26 जुलाई को निकाला जाएगा। लक्की ड्रा में पांच विजेताओं को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं 6 अन्य ग्राहकों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। अडानी विल्मर (फार्च्यून) के एरिया सेल्स एक्सक्यूटिव अविनाश कुमार सिंह के द्वारा भाग्यशाली विजेताओं का कूपन निकाला जाएगा। उसके बाद मुख्य अतिथियों के द्वारा लक्की विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। अडानी विल्मर (फार्च्यून) के एरिया सेल्स एक्सक्यूटिव अविनाश कुमार सिंह के अलावा समाजसेवी संतोष कुमार शाही, राम आधार चौधरी एवं अनिल कुमारी शाही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

विराट मेगामार्ट के एमडी बलराम तिवारी ने बताया कि अब दूसरे मेगा ड्रा की शुरुआत पुरस्कार वितरण के बाद गुरुवार से शुरू होगा। इस बार दो हजार की खरीददारी पर लक्की ड्रा कूपन दिया जाएगा। इसका पुरस्कार वितरण छठ के समय किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments