Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur:चर्म रोग व चेहरे की सौंदर्य सर्जरी के लिए खुला हेल्थम क्लिनिकnews

 INT NEWS NETWORK 

--- जूरन छपरा रोड नम्बर चार में खुला क्लीनिक, जुटे चिकित्सक 

रंजन कुमार मुजपपफरपुर:ः चर्म रोग, गुप्त रोग, चेहरे की सौंदर्य सर्जरी, नाखून, बाल क इलाज के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। जूरन छपरा रोड नम्बर चार में हेल्थम क्लिनिक में‌‌ इन बीमारी के इलाज की सुविधा मिलेगी।‌ चर्म व चेहरा‌ सर्जरी विशेषज्ञ  चिकित्सक डा राजेश कुमार ने अपने नई क्लिनिक का शुभारंभ किया। डा राजेश ने बताया कि अभी चेहरे के सौंदर्य बढ़ाने के लिए  नई विधि से सर्जरी की जा रही है। इसके लिए  इनके क्लीनिक में आधुनिक विधि का उपयोग किया जा रहा है।

इन बीमारी का होगा इलाज 

 डा राजेश ने बताया कि उनके नई क्लीनिक में चर्म रोग, गुप्त रोग, चेहरे, नाखून, हेयर‌‌ की बीमारी का इलाज होगा। इसके साथ यहां पर प्रसूति महिलाओं का इलाज महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा के सरिता करेगी।‌ उनके यहां बेहतर व सस्ता इलाज की सुविधा मिलेगी।क्लीनिक का शुभारंभ डा राजेश कुमार के पिता समाजसेवी किसान त्रिभूवन प्रसाद ने की। इस मौके पर  वरीय चिकित्सक डा उपेन्द्र प्रसाद, डा रामगोपाल जैन, डा कंचन कुमार, उपमेयर डा मोनालिशा, डा अंशु अग्रवाल, डा धर्मेन्द्र प्रसाद,‌एचएल गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।‌ 

एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में दे चुके हैं सेवा, अब अपना हेल्थम क्लीनिक 

मालूम हो कि  विशेषज्ञ चिकित्सक डा राजेश कुमार सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच‌ में वरीय चिकित्सक के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं । इन दिनों अपने निजी क्लीनिक में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। उनका क्लीनिक जूरन छपरा रोड नंबर 4 में अवस्थित है।‌ जहां उनके साथ महिला और स्त्री रोग विशेषज्ञ डा के सरिता भी संयुक्त रूप से मरीजों की सेवा करेंगी।‌ शाम की पाली में डा राजेश कुमार पानी टंकी चौक के पास मरीजों की सेवा करते हैं।

 बुके देकर किया स्वागत

यहा सोशल वर्कर पफार वूमेन इम्पावरमेंट मुजपफृपफरपुर की संयोजक बबली संजीव कि टीम ने बुके देकर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments