INT-NEWS-NETWORK
यूपी के मेरठ में एक घर में मोबाइल चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा हो गया. शॉर्ट सर्किट के बाद मोबाइल में धमाका हो गया जिससे घर में आग लग गई और 6 लोगों का पूरा परिवार गंभीर रूप से झुलस गया. इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई.सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में शनिवार की रात को हुई है.दरअसल मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले जॉनी का परिवार जनता कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. जॉनी दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है. होली के कारण शनिवार को वह घर पर ही था और उसकी पत्नी बबीता खाना बना रही थी. वहीं उसकी बेटी सारिका (10), निहारिका (8) बेटा गोलू (6) और बेटा कालू (5)कमरे में थे बताया जा रहा है कि कमरे के ही बोर्ड पर मोबाइल चार्जिंग में लगा हुआ था. बिजली के बोर्ड में लगे चार्जर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी निकली चिंगारी वहां बेड पर बिछे फोम के गद्दे पर गिरी जिससे आग लग गई. आग ने अचानक विकराल रूप धारण कर लिया और आग से घिरे बच्चों को बबीता , सारिका और जॉनी ने बचाने की कोशिश की जिससे वो भी बुरी तरह झुलस गए.
0 Comments