आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क/ बोचहां, मुज़फ़्फ़रपुर
बिहार बोर्ड के द्वारा शनिवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया गया। इसमें इंटर एकेडमी के शत प्रतिशत बच्चों सफलता हासिल की। एकेडमी के 35 बच्चों में 33 ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की दो द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसके उपलक्ष्य में रविवार को संस्थान के शिक्षकों, विद्यार्थियों और और पास हुए छात्रों ने जमकर जश्न मनाया। इसको लेकर एकेडमी से निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि संस्थान के सभी बच्चों ने सफलता हासिल की है। यहां साइंस व कॉमर्स के 35 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 33 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि दो बच्चे द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 14 छात्राएं व 21 छात्र हैं। संस्थान के अमृतांशु कुमार को 424, अमित को 413 जबकि निशु राज को 408 अंक प्राप्त हुए हैं। निदेशक ने सभी बच्चों की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी से पास कराना है। बता दें कि इंटर एकेडमी बोचहां पिछले साल भी बेहतरीन रिजल्ट देकर बच्चों के विश्वास पर खड़ा उतरा था। वहीं इसके लिए उन्होंने संस्थान के सभी शिक्षकों और बोचहां के सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया है। साथ ही अभिभावकों से अनुरोध किया है कि आप अपने बच्चों की किसी तरह की पढ़ाई के लिए एकबार संस्थान में जरूर संपर्क करें। यहां अनुशासन के साथ ही सभी विषय के विशेषज्ञ शिक्षक बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं। बीते तीन सालों से बेहतर रिजल्ट देकर संस्थान ने बोचहां के बच्चों के लिए एक बेहतर विकल्प पेश किया है।
0 Comments