INT-NEWS-NETWORK
-- किसके हिस्से आई कौन सी सीट, जान लीजिए
--BJP 17 सीटों पर लड़ेगी, ये हैं सीटें:
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम।
जेडीयू 16 सीटों पर लड़ेगी, ये हैं सीटें:
वाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार , पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर
--जीतन राम मांझी की HAM: गया सीट पर लड़ेगी
उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM): काराकाट सीट पर लड़ेगी।*
--LJP रामविलास 5 सीटों पर लड़ेगी, ये हैं सीटें:
हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई।
0 Comments