INT NEWS NETWORK
मुजफ्फरपुर:: अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा जगत कल्याणार्थ सामूहिक श्री हनुमान चालीसा 108 पाठ पंचांग पूजन एवं पंचांग वितरण किया गया । सदर अस्पताल प्रांगण स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। अध्यक्षता मंदिर के प्रधान पुजारी देवचंद झा ने किया वहीं महासभा के संस्थापक हरिशंकर पाठक ने बताया कि आज 2025 का विदाई एवं 2026 का शुभारंभ होगा इसलिए श्री हनुमान जी के चरण बंधनों में 31 आचार्य के द्वारा सामूहिक 108 पाठ किया गया
2026 सबके लिए बेहतर हो मंगलमय आनंदमय हो यह कामना की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान पंडित बबलू तिवारी एवं चनदन तिवारी रहे।
मुख्य रूप महासभा सचिव आचार्य संजय तिवारी , आचार्य सुनील कुमार तिवारी, पंडित अरुण कुमार झा, आचार्य ब्रजेश तिवारी, आचार्य पवन तिवारी, आचार्य विनोद तिवारी, आचार्य विपिन मिश्रा उत्कर्ष कुमार शामिल रहे।


0 Comments