Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

New-delhiलोकसभा चुनाव बिहार के 40 सीटों आई तिथि, देखें पूरा शेड्यूल news

 INT-NEWS-NETWORK

--- 19 अप्रैल से एक जून तक चुनाव, चार जून को परिणाम 


नई दिल्ली : बिहार में सात चरण में मतदान होगा। 19 अप्रैल से एक जून तक चरणवार मतदान होने के बाद चार जून को चुनाव परिणाम आयेंगे। इसके साथ सभी जिले में चुनाव आचार संहिता लागू कर दिया गया हैं। ख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने ने चुनाव के तिथि का एलान किया। बताया कि पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराया जाएगा। बिहार में सातों चरण में चुनाव होगा। इस बार पूरे देश में  97 करोड़ मतदाता इस चुनाव में वोट डालेंगे । इसमें पहली बार 1.82 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। मतदान में 55 लाख ईवीएम का उपयोग होगा।

 *बिहार में किस दिन कहां चुनाव* 

पहला चरण औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई


दूसरा चरण किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका


तीसरा चरण झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया


चौथा चरण        दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर


पांचवां चरण सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर


छठा चरण                         वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज


सातवां चरण नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट,


पहले चरण का 19 अप्रैल को पड़ेगा मतदान....दूसरा चरण का 26 अप्रैल, तीसरा चरण का 7 मई, चौथा चरण का 13 मई, पांचवा चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और सातवे चरण का 1 जून को वोटिंग समाप्त। 4 जून 2024 को होगी मतगणना।

Post a Comment

0 Comments