Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Birganj: जनकूपुर से राम मंदिर उद्घाटन पर 1,500 भार आभूषण भेजा:news

अनिल तिवारी, बीरगंज  

नेपाल ::::अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर नेपाल के जनकपुरधाम मंदिर से 1,500 भार से अधिक सोने और चांदी के आभूषण भेजे गए हैं।

प्रसिद्ध मंदिर और जनकपुरधाम उपमहानगर के नेतृत्व में, जनकपुरधाम से सोने और चांदी के आभूषण, चांदी के धनुष और जूते, कपड़े, गहने, फर्नीचर, बर्तन, मिठाई, फल, चूड़ियां और चावल अयोध्या भेजे गए।
नेपाल मधेश के मुख्यमंत्री सरोज कुमार यादव, जानकी मंदिर के महंथ रामतपेश्वर दास वैष्णव, पूर्व उपप्रधानमंत्री व कांग्रेस नेता बिमलेंद्र निधि ने भार लेकर अयोध्या जा रही टीम को भव्य विदाई दी। स्थानीय निवासियों ने अपने घरों से अयोध्या भेजने के लिए तरह-तरह के पकवान तैयार किए थे और उन्हें जानकी मंदिर को सौंप दिया था।

विदाई कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से नेपाल और भारत के रिश्ते मजबूत होंगे.  जनकपुरधाम से लोड टीम जलेश्वर से हुलाकी रोड होते हुए मलंगवा, गौर, कलैया होते हुए गुरुवार आधी रात को बीरगंज पहुंची। बीरगंज से रक्सौल, बेतिया होते हुए गोरखपुर और फिर अयोध्याधाम तक यात्रा समाप्त होगी।

Post a Comment

0 Comments