लोगों से फिर तीसरी बार राष्ट्रहित में नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का किया अपील
आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर
भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने शुक्रवार को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पटियासा (बोचहां) एवं भटौना (मड़वन) गांव में लोगों के बीच जन संवाद कार्यक्रम चलाकर अगली बार राष्ट्रहित में फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। इस मौके पर श्री कुमार ने मोदी सरकार के साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में आम लोगों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों को देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गांव का विकास तीव्र गति से हो इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, किसानों को किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छता अभियान के तहत हर गरीब के घर में शौचालय, पांच लख रुपए का मुफ्त इलाज, गरीबों को मुफ्त में अनाज सहित दर्जनों योजना चलाकर अपना मंशा साफ कर दिया है। श्री कुमार ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुआ है। नीतीश सरकार के प्रति जनता में भाड़ी असंतोष है। स्थिति भापकर नीतीश कुमार ने लालू जी से मिल कर फिर से तिक्रम करना शुरू कर दिए है। ये दोनों फिर से सामाज में तनाव व भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। इसे जनता समझ चुकी है, अब ये दोनों कभी सफल नहीं होंगे। वही जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बढ़ा है, अगली बार भारी बहुमत से देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रमशः बसंत कुशवाहा, एवं राम नारायण सिंह ने किया। कार्यक्रम में बीते चुनाव में मीनापुर से एनडीए का प्रत्याशी रहे अजय कुशवाहा, भाजपा कार्यकर्ता मोहम्मद शमीम, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अंकित शाह , देव नंदन सिंह, पप्पू कुशवाहा, कृष्ण मोहन प्रसाद, जगदीश शाह, शेखर कुमार सिंह, संतोष कुमार शाह, अंकेश कुमार ओझा ,जगदीश राम , जय किशन कुमार चौहान, विनोद शर्मा , रोजी सहनी , अजय यादव, दिनेश पासवान , मनोहर सिंह, पप्पू मिश्रा, मोहम्मद सगिर, नागेंद्र साह, संतोष कुमार सिंह, पप्पू सिंह, प्रीतम कुमार, गुलशन कुमार आदि ने सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
0 Comments