चंदन कुमार, मुख्य संवाददाता(INT)
मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब नाथ मंदिर के पास रौनियार वैश्य परिवार द्वारा कांवरिया सेवा शिविर का भव्य उद्घाटन किया गया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद और पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर इस शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनोज सिंह कुशवाहा, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, महापौर निर्मला साहू और कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। रौनियार वैश्य परिवार के संयोजक ओम प्रकाश गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि बाबा गरीब नाथ मंदिर को "गरीब नाथ धाम" का दर्जा दिया जाए और कांवरियों की सुविधा के लिए तोरण द्वार और कारपेट बिछाने की व्यवस्था की जाए।
शिविर में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक कांवरियों की सेवा की और बाबा भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इस भव्य आयोजन में समाजसेवियों और गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी भागीदारी रही।
0 Comments