Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur : ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा गांव-गांव तक पहुंचेगा तरक्की का उजाला

INT NEWS NETWORK 

चंदन कुमार, मुख्य संवाददातामुज़फ़्फ़रपुर/कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत बलौर डीह पंचायत रविवार को ऐतिहासिक विकास कार्यों का साक्षी बना, जब बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर क्षेत्र को करोड़ों की सौगात दी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत विकसित सम्यक समाचार कार्यालय सह सम्यक आईटी सेंटर का उद्घाटन कर उन्होंने युवाओं के डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में नई पहल की। यह सेंटर पत्रकारिता एवं आईटी के क्षेत्र में नवाचार का केंद्र बनेगा।

करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

दलही पोखर (बलौर) में 18.61 लाख की लागत से पूरब एवं दक्षिण दिशा में सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिससे स्नान, पूजा एवं जल संचयन की सुविधा बेहतर होगी।थथियां गांव में 27.64 लाख की लागत से पुलिया निर्माण का शिलान्यास हुआ, जो स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को सुरक्षित बनाएगा। मझनपट्टी 9.97 लाख की लागत से मियावाकी तकनीक से वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ किया गया, जिससे क्षेत्र में घना वन क्षेत्र विकसित होगा और पर्यावरण को लाभ पहुंचेगा।

जगदीश कमतौल में 27.76 लाख की लागत से पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। अख्तियारपुर कमतौल में 47.90 लाख की लागत से भव्य सीढ़ी घाट का शिलान्यास किया गया, जो धार्मिक व सामाजिक आयोजनों का प्रमुख स्थल बनेगा।


शिक्षा और खेल क्षेत्र को भी मिला प्रोत्साहन

 कमतौल स्थित त्रिवेणी सिंह बालिका उच्च विद्यालय में महात्मा गांधी नरेगा खेल परिसर का उद्घाटन हुआ। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण बच्चों को खेलकूद के बेहतर अवसर देने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है। अनंत कमतौल में जीविका कांवरिया सेवा शिविर एवं नवयुवक कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने जीविका दीदियों के प्रयासों की सराहना की।

क्षेत्रीय जनता ने इन विकास कार्यों का स्वागत करते हुए मंत्री श्री कुमार का आभार जताया और कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल आधारभूत संरचनाएं मजबूत होंगी बल्कि रोजगार, पर्यावरण और शिक्षा जैसे क्षेत्रों को भी बल मिलेगा।


Post a Comment

0 Comments