INT NEWS NETWORK
मुख्य संरक्षक पं. विनय पाठक बोले जल्द हो गिरफ्तारी, मिले परिवार को मिले सुरक्षा
चंदन कुमार मुख्य संवाददाता आईएनटी: जिले के पारू प्रखंड स्थित सरमसतपुर गांव में युवक विशाल पांडे पर हुई गोलीबारी की घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर आक्रोश गहराता जा रहा है। अब तक अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पीड़ित परिवार भय के साये में जीवन जी रहा है। अपराधियों की ओर से परिवार को लगातार धमकियां भी मिल रही हैं।
इस घटना की तीखी निंदा अखंड भारत पुरोहित महासभा ने की है। महासभा के मुख्य संरक्षक बाबा गरीबनाथधाम मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि यह घटना सनातन संस्कृति के रक्षकों पर सीधा हमला है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हो और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
महासभा की आपात बैठक में संस्थापक हरिशंकर पाठक ने कहा कि एक सप्ताह बीतने के बावजूद पुलिस कार्रवाई में निष्क्रियता दिखा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो महासभा एसएसपी व आईजी से मिलकर विरोध दर्ज कराएगी।समाजवादी नेता तेज नारायण झा उर्फ तेजू भाई ने भी कहा कि जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। पुलिस को तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
0 Comments