Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग़रीबी जब इंक़लाब न पैदा करे, तो वह मुजरिम पैदा करती है:: लक्षणदेव प्रसाद सिंह

 INT NEWS NETWORK 

---जन सुराज पार्टी अधिवक्ता  प्रकोष्ठ सम्मान समारोह संपन्न 

चंदन कुमार, मुख्य संवाददाता मुज़फ्फरपुर।‌जन सुराज पार्टी के तत्वावधान में ज़िला अधिवक्ता प्रकोष्ठ सम्मान समारोह का भव्य आयोजन मुज़फ्फरपुर के ईमलीचट्टी स्थित लिच्छवी विहार सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह का नेतृत्व जन सुराज पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं 94-मुज़फ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी डॉ. ए. के. दास ने किया। डा दास ने कहा कि 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिवक्ताओं के संवैधानिक योगदान का सम्मान करना और जन सरोकारों में उनकी भूमिका को रेखांकित करना था। कार्यक्रम में प्रदेश से लेकर ज़िला स्तर तक के वरिष्ठ अधिवक्ता और जन सुराज पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता के रूप में पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जन सुराज अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वाई. बी. गिरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, मुज़फ्फरपुर की जनता योग्य एवं समर्पित उम्मीदवार डॉ. ए. के. दास को भारी मतों से विजयी बनाए, ताकि जन सुराज अपने लोककल्याणकारी संकल्पों को पूरा कर सके।”गांधीवादी चिंतक लक्षणदेव प्रसाद सिंह  ने कहा कि ग़रीबी जब इंक़लाब ना पैदा कर सके, तो समझना वह मुजरिम पैदा करेगी।

मंच पर प्रमुख रूप से मनोज भारती, अशोक दुबे, राम बाबू ठाकुर, सुदर्शन मिश्रा, वीरेंद्र राय, वंदना प्रीतम, रिया कुमारी, दीपिका मिश्रा, दिवाकर पांडे, ब्रजमोहन कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश प्रसाद ठाकुर, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव समेत कई अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश प्रसाद ठाकुर ने किया।

कार्यक्रम के अंत में सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास के जन सुराज मूलमंत्र पर सभी उपस्थितजनों ने एकमत सहमति जताई और सामाजिक न्याय व जन कल्याण के लिए साथ काम करने का संकल्प लिया।


Post a Comment

0 Comments