INT NEWS NETWORK
चंदन कुमार, मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर:: कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के किशुनपुर बलौर पंचायत में मंगलवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने 'सात निश्चय योजना' के तहत कुल 16 विकास योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और 'सात निश्चय योजना' इसी प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारने का एक अहम माध्यम है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से गांवों में पेयजल, सड़क, नाली, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हुआ है, साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में किशुनपुर बलौर पंचायत के मुखिया अरविन्द कुमार उर्फ सवीन, मुखिया प्रतिनिधि अमित कुमार, पूर्व मुखिया हबीब उर्फ ननकी मियां, शिवजी साह, रत्नेश पटेल, आलोक चंदन, मोहन राय, सचिन कुमार, मिथलेश कुमार, सतेन्द्र कुमार, अनुरुद्ध पटेल एवं धर्मेन्द्र सिंह सहित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments