आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर
आकांक्षा सेवा सदन एवं क्रिया नई दिल्ली के संयुक्तावधान में 16 दिवसीय अभियान के अंतिम दिन रविवार को मुशहरी प्रखंड के मधुबनी पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय मादापुर चौबे में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम को लेकर जन संवाद-“असमानता से समानता, सबकी जिंदगी एक समान” कार्यक्रम किया गया।
इस अभियान के दौरान नुक्कड़-नाटक, रैली, स्लोगन, दीवाल लेखन के साथ संवाद का कार्यक्रम हुआ।
मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी के अलावे चांदनी सिंह, सत्य प्रिय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार, सहायक निदेशक, समाजिक सुरक्षा कोषांग सह जिला बाल संरक्षण इकाई कवदिलीप कुमार कामत एवं डीपीएम बुनियाद केन्द्र मुशहरी के विनोद कुमार ने सहभागिता देकर सरकारी योजनाओ के बारे में बताया तथा पहुँच के साथ-साथ हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया।
मौके पर सुधीर कुमार, अभय कुमार, कुमार हर्ष, सचिन, रवि, रूद्र, अल्का, सीमा, रेखा, नीतू आदि की सहभागिता रही।
0 Comments