बिहार बिद्यान सभा बिरोधी दलके नेता तेजस्वी प्रसाद यादवले राजÞद नेता रवि मस्कराके पिताजी एवं माताजीके शादीको ५० वी सालगिरह पर शुभकामना सन्दे भेजा है ।नेता प्रतिपक्षद्धारा भेजेगए शुभकामना सन्देशमे व्यस्तताके कारणके कारण सालगिरह समारोध नहि आनेका वाध्यता बताते हुवे यह शुभ अवसरपर ढेर शुभकामना लिखा है ।
शादी की 50 वी सालगिरह पर आयोजित समारोह में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम एवं ददन पहलवान रक्सौल आए. पूर्व मंत्रीने समारोह में हिस्सा लिया तथा बधाई दिया. शिवचंद्र राम ने राज़द नेता रवि मस्करा के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की एवं नेता प्रतिपक्ष श् तेजस्वी यादवका शुभकामना संदेश दिया. सालगिरह समारोहपर आयोजित कार्यक्रममे में शहर के सभी गणमान्य लोगों के साथ साथ सभी दल के नेता, कार्यकर्ता, वार्ड पार्षद, पंचायत के मुखिया, SRP अस्पताल के सभी डॉ, डंकन अस्पताल के लैब टीम, पत्रकार बंधु, नेपाल के कई नेताओं के साथ साथ विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
राज़द नेता रवि मस्करा ने पत्रकारोंको संबोधित करते हुए बताया कि यह समारोह पूर्ण रूप से पिताजी एवं माता को समर्पित था. मुझे एवं परिवारका यह सौभाग्य है कि मुझे पिताजी एवं माताजी की 50 वी शादी की सालगिरह मनाने का मौका मिला है. मैं नेता प्रतिपक्षके शुभकामना संदेश का आभारी हूँ जिन्होंने एक छोटे सिपाही को याद कर संदेश भिजवाया साथ ही कार्यक्रम का संचालन करने के लिए गार्जियन रामबाबू यादव जी का भी आभार व्यक्त कर्ता हूँ जिन्होंने पूरा समय देकर कार्यक्रम की शोभा बधाई.
0 Comments