INT NEWS NETWORK
--- पुरोहित महासभा ने किया स्वागत
Ranjan kumar INT TEAM मुजफ्फरपुर:: नेपाल के पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल कुमार झा मुजफ्फरपुर पहुंचे। बाबा गरीब नाथ का विधिवत पूजा अर्चना किया। मीडिया फार बॉर्डर हार्मनी के संस्थापक वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच सामाजिक रिश्ता बहुत पुराना है। बाबा पशुपतिनाथ और मुजफ्फरपुर में बाबा गरीब नाथ के दर्शन से श्रद्धालुओं को हर मनोकामना पूर्ण होती है। बताया कि भारत नेपाल के बीच जो बेटी रोटी रिश्ता है ।दूसरे देश के साथ नहीं हो सकता है। कहा का बाबा गरीबनाथ के दर्शन के लिए हर साल नेपाल के श्रद्धालु आते हैं। इसके साथ श्रद्धालु अरेराज में बाबा सोमेश्वर नाथ का भी दर्शन करते हैं। यहां से श्रद्धालु नियमित बाबा पशुपतिनाथ का दर्शन करने जाते हैं। बाबा गरीब नाथ धाम मंदिर के प्रधान पुजारी व चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के अध्यक्ष पंडित विनय पाठक ने उन्हें माला पहनकर अंग वस्त्र देकर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर अखंड भारत पुरोहित महासभा की और से सम्मान पत्र व अंग वस्त्र दिया गया। महासभा के अध्यक्ष पुरोहित हरिशंकर पाठक में उनका स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी सुमणकांत झा, राम बालक भारती, व अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments