Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bihar:सनातन समाज को एकजुट करने का बडा उत्सव यज्ञोपवित संस्कार महोत्सव :: गुप्तेश्वर जी महाराजnews

INT NEWS NETWORK 

उपनयन कराने वाले बोले छह साल के उम्र से सोच रहे थे सुविधा नहीं थी तो 11 साल में कराया जनेउ

 -- धर्म समाज संस्कृत महाविद्यालय में संस्कार महोत्सव का शुभारंभ, कथा-मटकोर व हल्दी चढी

रंजन कुमार, मुजफ्फरपुर : चाणक्य विद्यापति साेसाइटी के संस्कार महोत्सव का धर्मसमाज संस्कृत महाविद्यालय परिसर में विधिवत शुभारंभ परम पूज्य जगतगुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज ने की। महाराज ने कहा कि सनातन समाज के लिए जनेउ करना एक संस्कार हैं। चाणक्य विद्यापति सोसायटी पिछले नौ साल से बेहतर तरीके से समाज के सहयोग से यह आयोजन करा रही। यह सराहनीय कार्य हैं। कहा कि वह पहले भी इस आयेाजन में आते रहे है। समाज को एकजुट करने का यह बड़ा उत्सव हैं।

इसको हर साल करने का सलाह दिया। मंच पर चाणक्य विद्यापति सोसायटी के अध्यक्ष पंडित विनय पाठक, महोत्सव के  संयोजक अध्यात्मिक गुरू पंडित कमलापति त्रिपाठी प्रमोद के साथ धर्म समाज संस्कृत कालेज के वेदपाठी छात्र, यज्ञ कराने वाले आचार्य ने स्वास्तिवाचन के बीच चंदन व माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इसके साथ कथा-मटकोर के बीच बरुओं का हल्दी चढी। राष्ट्रीय संयोजक शंभू नाथ चौबे, साकेत रमन पाण्डेय ने बताया कि हर साल बच्चों का संस्कार कराया जाता हैं।
इनकी रही भागीदारी

 इस मौके पर मनमन त्रिवेदी, अभय चौधरी, रंजना झा,  प्रो.वीणा मिश्रा, मनोज ठाकुर, सुशील झा, सत्येन्द्र ठाकुर, चन्द्रमणि पाठक, नवीन झा, राष्ट्रीय सचिव पप्पू झा, जिला अध्यक्ष पप्पू झा, छात्र हम के प्रदेशध्यक्ष संकेत मिश्रा,भाजपा नेता  संजीव झा, संरक्षक रामकुमार झा, , सुबोध झा, विजेतानंद झा उर्फ मुन्ना रफी, केएन झा, सुरेंद्र पाण्डेय, आचार्य धर्मेंद्र तिवारी, पुजारी नीरज पाठक, पुजारी अभिषेक पाठक, पंडित हरिशंकर पाठक, बाबा गरीबनाथ के पुजारी अभिषेक पाठक, एक प्रयास मंच के संजय रजक, अपन पाठशाला के संस्थापक सुमित कुमार, सोसायटी के महामंत्री अरविंद मिश्रा, वरीय पत्रकार न्यूज मैन मुजफ्फरपुर अमरेन्द्र तिवारी आदि शामिल रहे।


हर साल से सोच रहे थे 11 में करा पाए जनेउ, अनुभव को किया साझा 

मुजफ्फरपुर : -- धर्म समाज संस्कृत महाविद्यालय में संस्कार महोत्सव में 259 बरूआ का उपनयन कराया गया। चाणक्य विद्यापति सोसायटी की ओर से आयोजित इस आयोजन में जनेउ कराने वाले परिजन ने कहा कि बेहतर अनुभव रहा। जिस तरह से घर में यज्ञ होता उस तरह से यहां पर हुआ

सकरा बगाही के रामाकांत मिश्रा ने कहा कि पोता के जनेउ के लिए छह साल के उम्र से सोच रहे थे। अब उसकी उम्र 11 साल हैं। बताया कि एक लाख का बचत हुआ। चाको छपरा की सुनीता देवी ने कहा कि उसका बेटा रोहन 23 साल का हैं। घर पर इस उम्र में उपनयन कराना नहीं चाह रहे थे। यहां पर आकर पारिवारिक माहौल में जनेउ कराया। 28 साल के बच्चे के साथ जनेउ कराने आए गोरीगामा रेवाधाट के नागेन्द्र सिंह ने कहा कि पूरे परिवार का सपना पूरा हुआ। पांच साल से सोच रहे थे। यहां आने से काफी आर्थिक बचत के साथ एक बेहतर माहौल मिला। कहा कि जस तरह से अपने घर में विधि-विधान से यज्ञ होता। उसी तरह से यहां पर जनेउ हो रहा हैं। कथा-पूजा से लेकर जनेउ कराने कोई दक्षिणा नहीं लगा। सब  सोसायटी ने की। यहां पर पूरे परिवार को सुबह का नाश्ता व भोजन भी मिला। पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व एमएलसी गीता देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, मोतिहारी चिकित्सक समाजसेवी डा. शंकर वत्स, पूर्व विधायक केदार गुप्ता , समाजसेवी राजीव द्विवेदी, धर्मसमाज संस्कृत कालेज के प्राचार्य डा.अश्वनी शर्मा,डा.अशोक शर्मा, हरि मोहन चौधरी, धर्मवीर शुक्ला धर्मेंद्र साहू, भाजपा नेता देवीलाल, सुमित कुमार, संकेत मिश्रा, केशव चौबे ने बरूओं को आर्शीवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments