श्यामल प्रतीक, आदापुर, पूर्वी चंपारण
आदापुर प्रखंड में युवा राजद के द्वारा पंचायत स्तर पर लोगो को जोड़ने का काम किया जा रहा है।आदापुर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष मुमताज़ अहमद की अध्यक्षता में बड़े पैमाने पर युवा सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है।पार्टी के वरिये नेता अजमुल्लाह साहब, परमानन्द सहनी, किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव क्रन्तिकारी कुंदन पांडेय के सफल मार्गदर्शन से आदापुर प्रखंड में राजद को मजबूत किया जा रहा है। किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव क्रन्तिकारी कुंदन पांडेय ने बताया की हमारे नेता तेजस्वी यादव ने 17 महीने में जो काम कर दिया है वो काम पिछले 15 सालो में किसी ने नहीं किया। आदापुर प्रखंड के युवा राजद के सभी सदस्यों ने ये तय किया है कि हम गाँव-गाँव पहुंचे तथा लोगो के बीच जाकर तेजस्वी जी के कामो के बारे में बताये।वरिये नेता अजमुल्लाह देवान ने बताया की राष्ट्रीय जनता दल गरीबों की पार्टी है और जब भी हमारी सरकार बनी है तो सबसे ज्यादा फायदा गरीब तबके के लोगों को हुआ है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के सरकार में कभी भी हिंदू मुस्लिम बांटने का काम नहीं किया गया है। इसलिए बड़े पैमाने पर तेजस्वी जी के जन् विश्वास रैली में प्रत्येक जाति धर्म के लोगों की भीड़ देखी जा रही है। जिस तरह लोग तेजस्वी यादव को प्यार दे रहे हैं।उसे तो यही लगता है कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। आदापुर प्रखंड के युवा प्रखंड अध्यक्ष मुमताज आलम ने बताया कि हमारे नेता तेजस्वी यादव किसी विशेष जाति धर्म के लिए काम ना करके सभी वर्ग समुदाय के लोगों के लिए काम कर रहे हैं, जिसका परिणाम पिछले 17 महीना में देखा गया है कि 2 लाख नौकरी युवाओं को तेजस्वी यादव के द्वारा दी गई है। हमारा प्रमुख लक्ष्य है कि प्रत्येक गांव में पहुंचकर हर एक आदमी के साथ मिलकर उनकी समस्याएं सुन्नत तथा उनका समाधान करना है। अनुमंडल कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल किशोर तिवारी ने बताया कि पूरे अनुमंडल में प्रत्येक वार्ड में बहुत जल्द 5 सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा|इसी क्रम में आज संगठन का विस्तार करते हुए रौशन कुमार कुशवाहा को आदापुर प्रखंड प्रधान महासचिव सदरे आलम को भवानीपुर पंचायत अध्यक्ष तथा दानिश इक़बाल को आदापुर प्रखंड महासचिव बनाया गया। मौके पर राजद नेता राजीव रंजन गुप्ता, शिवनाथ पासवान, महबूब आलम, गोलू कुमार, अजमुल्लाह साहब, परमानन्द सहनी, सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे।
0 Comments