आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मड़वन/मुज़फ़्फ़रपुर
छात्र- छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की परेशानी ना हो, पठन-पाठन में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए हम कृत संकल्पित हैं। क्षेत्र में जो भी भवन जीर्ण शीर्ण व जर्जर है ,उसका मरम्मत करा उसे उपयोग करने लायक बनाया जाएगा। खासकर जिन सामुदायिक भवनों में विद्यालय चल रहे हैं और बच्चे पढ़ रहे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। उक्त बातें पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक इसराइल मंसुरी ने प्रखंड के गवसरा पंचायत के बंगड़ी व अख्तियारपुर में जीर्णोद्धारित सामुदायिक भवन के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं और हमेशा विकास की चिंता करते हैं ।विकास करने में कहीं कोई दिक्कत नहीं आएगी और हर स्तर से क्षेत्र का विकास करेंगे । पूर्व मंत्री ने कहा कि हम लोग युवा नेतृत्व तेजस्वी यादव के सिपाही हैं जिनका विजन ही शिक्षा,रोजगार और विकास है। हम जैसे भी हो विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है और विकास करते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने विधायक फंड से योजना एवं विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत गवसरा पंचायत के अख्तियारपुर में लगभग 3 लाख तीस हजार व इसी पंचायत के बंगड़ी में 5 लाख 38 हजार की लागत से विद्यालय के रूप में संचालित जीर्णोद्धारित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। मौके पर प्रमुख रेणु देवी, प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ साहनी, अर्जुन साहनी, बाली साहनी, पिंकू सिंह, ललिता देवी, मुन्नी देवी, संजय राय, सुधांशु शेखर, किशोरी राय, सुरेश कुमार सिंह, भरत राय ,पूर्व मुखिया मो मोतिउर रहमान, वासुदेव राय ,राजेश्वर राय, सौरभ कुमार, संतोष रजक ,चंदन कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।
0 Comments