Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नेपाल-भारत के बीच पुल बनने से मजबूत होगा रिश्ता : सांसद अजय निषाद News

नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री विमलेन्द्र निधि के नेतृत्व में 40 सदस्यी टोली पहुंची

जानकी जन्मभूमि परिक्रमा के रास्ते में बन रहे पुल को पूरा करने पर हुई चर्चा 

मीडिया फार बार्डर हार्मोनी की पहल पर दोनों देश के सांसदों के बीच हुआ संवाद 

आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर

16 Jan, 2024



नेपाल के पूर्व उपप्रधानमंत्री सांसद विमलेन्द्र निधि अपनी टोली के साथ आकर मीडिया फार बार्ड हार्मेानी की संरक्षक भारत के सांसद अजय निषाद के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। पूर्व उपप्रधानमंत्री निधि ने उनको अपनी ओर से जनकपुर धाम का भार व प्रसाद दी। मुजफ्फरपुर के सांसद  निषाद ने उनको राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आए पूजित अक्षत व पत्रक दिया। सांसद ने कहा कि 22 जनवरी को दीपावली मनाएं। हर घर में पांच-पांच दीप जलाकर रामाउत्सव मनाएं। 

माननीय निधि ने भारत नेपाल के बीच रिश्ते मेें सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल की सराहना की। इसके साथ उन्होंने भारत व नेपाल के बीच मधुबनी जिले के पास नेपाल भूभाग में  बनने वाले पुल निर्माण में सहयोग करने को कहा। बताया कि दोनों देश के बीच आम लोगों को आने-जाने में मदद मिले। बेटी-रोटी का रिश्ता मजबूत होगा। बताया कि सदियों से पहले कच्ची सड़क व लोहा वाला पुल था। निधि ने बताया कि उनके संसदीय इलाके में उनकी पहल पर अब कंक्रीट पुल व पक्की सड़क बन रही। बताया कि नेपाल में जटही में बन रहे छह लेन मार्ग के पुल के चौड़ीकरण, थलही घाट पर नया पुल निर्माण, अकरहर घाट पर पुल निर्माण, लगमा गांव केे पास सहारघाट व लहरनिया के बीच पुल का निर्मणा होना चाहिए। कुछ स्थानीय स्तर पर पहल हो। सांसद अजय निषाद ने कहा कि नेपाल के लिए आवागमन सुगम हो इसके लिए  मझौली से चिरौत तक फोरनेल बन रहा है। इसलिए दोनों देश के विकास के लिए सड़क-पुल बने इसके लिए वह हर स्तर पर सहयोग करेंगे। 



कच्ची सडृ़क बन रही पक्की आ रही समस्या 

 बताया कि दोनों देश के बीच सदियों पुराना कच्ची सड़क था। अब उसका पक्कीकरण हो रहा हैं। निधि जी ने जानकारी दिया कि उनके संसदीय इलाके में छह लेन सड़क बन रहा हैं। चार पुल निर्माण में कहीं-कहीं कुछ समस्या आ रही हैं। उसको दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर एसएसबी के डीआईजी से मिला जाएगा। इसके साथ प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से मिलकर सहयोग के लिए पहल होगी। इसके साथ उन्होंने जनकीधान जनकपुर का भार संनेश दिया। सांसद अजय निषाद ने अयोध्या से आए पुजित अक्षत व पत्रक दिया। नेपाल से आई टोली में मेयर विजय कुमार यादव, मेयर जयकुमार यादव, नेपाली कांग्रेस की नेता अनामिका निधि, धीरेन्द्र निधि, सड़क डिवीजन के प्रमुख ई.अरूण कुमार लाल, वरीय नेता गणेश तिवारी, मानवेन्द्र निधि समेत 42 लोग शामिल रहे। 



इससे पहले मीडिया फार बार्डर हार्मोनी के मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, वैशाली जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार व कार्यालय प्रभारी सुमित कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रो.डा.हरिशंकर भारती, भाजपा के वरीय नेता प्रवीण कुमार, विकास गुप्ता, अभिषेक सिंह आदि ने अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments