Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur बिहार सरकार की कई योजनाओं का अनुसरण दूसरे राज्य कर रहे : डीएम News

आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर



मड़वन प्रखंड के मकदुमपुर कोदरिया पंचायत सरकार भवन परिसर में शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित स्टॉल लगा लोगो को जागरूक किया गया। वही दर्जनों की समस्या सुन उसका निपटारा भी किया गया।

    कार्यक्रम के दौरान डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की ऐसी कई योजनाएं है जिसका अनुसरण दूसरे राज्य कर रहे हैं।  आम लोगों को इसका काफी लाभ मिल रहा है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं के निवारण के लिए और त्वरित कार्रवाई के लिए हर थाने में थाना अध्यक्ष के अलावे अपर थानाध्यक्ष बनाए गए हैं । यही नहीं सभी थाने में तीन-तीन गाड़ियां उपलब्ध कराई गई है। जिससे लोगों के शिकायतों का तुरंत निपटारा किया जा सके। महिलाओं की शिकायतों के निपटारे के लिए हर थाने में महिला  हेल्प डेस्क बनाया गया है, जो सरकार द्वारा  महिलाओं के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना है। 

     विधान पार्षद दिनेश सिंह ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम सरकार द्वारा निचले तबके के लोगो को इसका लाभ मिले इसके लिए चलाई जा रही है।  जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य, बाल विकास, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों द्वारा दर्जनों स्टाल लगाए गए थे, जहां लोग योजना से संबंधित जानकारी ले रहे थे व अपनी शिकायतें दर्ज कर रहे थे। मौके पर जन कल्याण केंद्र द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किये प्रशिक्षणार्थियों को डीएम द्वारा प्रमाणपत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन बीपीआरओ डा रत्ना कुमारी ने किया। मौके पर डीपीओ इंद्र कुमार कर्ण, प्रमुख रेणु देवी, बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ सतीश कुमार, मुखिया अवधेश कुमार, पूर्व जिलापार्षद नीरा देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश यादव, प्रमोद पटेल समेत सभी विभाग के कर्मी व अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments