Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र व सेवा भारती ने 101 कन्याओं का पूजन कर भरा खोंईछा News

 

आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर



जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र व सेवा भारती मुजफ्फरपुर के द्वारा शारदीय नवरात्र की महानवमी के दिन मुक्तिधाम प्रांगण में 101 कन्याओं और 5 बटुक भैरवों का पूजन किया गया। इस दौरान सभी माता स्वरूप कन्याओं का  पांव पखार कर उन्हें महाप्रसाद का भोग कराया गया। इसके बाद चुनरी ओढ़ कर, खोईचा भर माताओं से जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र के सदस्यों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने माता स्वरूप सभी कन्याओं का आशीष ले कर उन्हे विदा किया। 

कार्यक्रम संयोजक सुमित कुमार ने बताया इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन बेटियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ा होने का' अहसास दिलाना है। हम इन्हें अक्षर ज्ञान के साथ सामाजिक और संस्कृत ज्ञान शिखा रहे हैं ताकि इनमें सामाजिक समझ का भाव जगे। 

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक शंभूनाथ चौबे ने कहा कि एक साथ इतनी कन्याओं का पूजन कर अभीभूत हूं। कहा कि कार्यक्रम से समाज में समरसता का भाव उत्पन्न होगा और कन्याओं का सम्मान बढ़ेगा ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष रत्नेश कुमार भारद्वाज, ई.सुमित कुमार, सचिन राम, रंजना झा, शौखी लाल मंडल, अभिराज कुमार, रवि प्रकाश, अशोक कुमार, दीपू /कुमार, मीनाक्षी चौधरी, रूपेश कुमार भारतीय, चंदन कुमार, कृष्ण गोपाल, रंजीत कुमार सिंह आदि ।

Post a Comment

0 Comments