आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क/मड़वन, मुज़फ़्फ़रपुर
प्रखंड के बड़कागांव स्थित विराट मेगा मार्ट में बुधवार को लॉटरी द्वार लक्की मेगा ड्रॉ का आयोजन किया गया। लक्की ड्रा कूपन के विजेताओं जिसमें प्रथम अरविंद रजक, द्वितीय सराफत अली, तृतीय लक्ष्मण राय, चतुर्थ सौरभ कुमार एवं पांचवा पुरस्कार लड्डू मिस्त्री के अलावा 15 अन्य पुरस्कार भी ग्राहकों को दिए गए। विराट मेगा मार्ट के संस्थापक बलराम तिवारी एवं शिवम कुमार ने बताया कि आगे भी ग्राहकों के लिए इस तरह के पुरस्कार विराट मेगा मार्ट द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कोई भी ग्राहक हमारे यहां से ₹2000 की सामान की खरीदारी पर कूपन प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें एक कूपन दिया जाएगा जिसका लक्की ड्रा आगे आने वाले त्यौहार दीपावली या छठ पर्व के समय निकाला जाएगा। मौके पर मुख्य अतिथि अदानी विलमार के एरिया सेल्स मैनेजर मृत्युंजय गुप्ता, एसओ अविनाश कुमार सिंह, मसाल कंपनी के श्याम कुमार के अलावे रामाधार चौधरी, संतोष शाही, अनिल कुमार शाही, अनमोल अमर, मनीष, सुंदरम, प्रमोद पासवान समेत दर्जनों ग्राहक मौजूद थे।
0 Comments