Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बिहार राज्य आचार्य पुरोहित‌ संरक्षण आयोग गठन की पहल को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले पुरोहित

INT NEWS NETWORK 

चंदन कुमार मुख्य संवाददाता आईएनटी,मुजफ्फरपुर:; अखंड भारत पुरोहित महासभा के प्रति्निधिमंडल केंद्रीय कोयला खान राज्यमंत्री सतीश चंद दुबे से मिलकर ज्ञापन सौंपा। पिछले दिनों अखंड भारत पुरोहित महासभा के द्वारा धर्म संसद सह सनातन महाकुंभ पारित प्रस्ताव से अवगत कराया गया। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह धर्म संसद में पारित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराएंगे और अपने स्तर से पूरा करने की पहल करेंगे।महासभा के मुख्य अंतरराष्ट्रीय संरक्षक बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर  प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक आचार्य संजय तिवारी आचार्य अमित तिवारी पंडित पवन तिवारी पंडित बबलू तिवारी आदि शामिल रहे।‌ पंडित हरिशंकर पाठक में बताया कि केंद्रीय मंत्री महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित सहदेव झा स्मरण दिवस में शामिल होने आए थे। इस दौरान  मिलकर उन्हें अवगत कराया।

पुरोहित महासभा की यह मांग पूरा करने की पहल करेंगे।

---आचार्य-पुरोहितों को 10,000‌ रूपए मासिक पेंशन दी जाए।

--"बिहार राज्य आचार्य पुरोहित‌संरक्षण आयोग" का गठन किया जाए।

---आचार्य-पुरोहितों के बच्चों को धार्मिक शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति और विशेष आवासीय विद्यालय खोले जाएं।

--संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की शाखा मुजफ्फरपुर में खोली जाए।


Post a Comment

0 Comments