INT NEWS NETWORK
चंदन कुमार, मुज़फ़्फ़रपुर के हित में राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए पत्रकार पेंशन योजना की राशि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रति माह कर दी है। यह फैसला आर्थिक रूप से आश्रित और वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान व सुरक्षा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। इस बढ़ोतरी को पत्रकार समाज ने लंबे समय से उठाई जा रही अपनी मांग की सार्थक परिणिति बताया है।
इस मुद्दे को तेज़ी देने में पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी की सक्रिय भूमिका रही। संगठन के संस्थापक अमरेंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष रंजन कुमार और उपाध्यक्ष पंकज राकेश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल के दिनों में तिरहुत स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) बंशीधर ब्रजवाशी से मुलाकात कर मांग-पत्र सौंपा था। प्रतिनिधिमंडल ने तर्क दिया था कि निरंतर फील्ड में काम करने वाले, सामाजिक सरोकारों के मुद्दे उठाने वाले पत्रकारों के लिए मौजूदा पेंशन राशि अपर्याप्त है और इसे समयानुकूल बढ़ाया जाना चाहिए।
बंशीधर ब्रजवाशी ने पत्रकारों की इस मांग को बिहार विधान परिषद में मजबूती से रखा और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने कहा कि यह फैसला उन पत्रकारों के परिश्रम और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान है। ब्रजवाशी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए इसे पत्रकार हित में “मील का पत्थर” करार दिया। उनके अनुसार, “जो पत्रकार दिन-रात एक कर सामाजिक मुद्दों को सामने लाते हैं, उनके लिए यह निर्णय मनोबल बढ़ाने वाला है।
मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी ने भी मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि आगे भी पत्रकार कल्याण से जुड़ी नीतिगत मांगों को रचनात्मक ढंग से उठाया जाता रहेगा। फैसले के बाद पत्रकार समुदाय में व्यापक संतोष और उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
0 Comments