Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur : मड़वन के शुभंकरपुर में चल रहे मशरूम प्रशिक्षण सम्पन्न

23 दिसंबर 2024

INT news Network, Marwan(Muzaffarpur)

मुज़फ़्फ़रपुर/ मड़वन प्रखंड के शुभंकरपुर में चल रहे पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हो गया। पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन और प्रसंस्करण पर आयोजित प्रशिक्षण में 35 महिला किसानों को प्रशिक्षित किया गया। 



इस मौके पर केवीके सरैंया के कृषि वैज्ञानिक रजनीश कुमार व महंत मृत्युंजय दास ने मशरूम उत्पादन के नए तकनीक, उत्पादन के विधि व कम लागत में अधिक उपज कैसे करें पर विस्तार से जानकारी दी। वही महिलाओं के इस तरह के प्रशिक्षण को आर्थिक मजबूती का आधार व स्वालंबन में एक कारगर कदम बताया।



अंतिम दिन  सभी प्रतिभागियों को पूर्व मुखिया राधेश्याम विजेता व महंत मृत्युंजय दास द्वारा प्रमाण पत्र के साथ अंग वस्त्र और फूल माला देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments