Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bihar:चाणक्य विद्यापति सोसाइटी ने 51 दानवीरों को किया सम्मानितnews

 INT NEWS NETWORK 

--बाबा गरीबनाथ धाम सभागार में हुआ सम्मान समारोह

Ranjan Kumar:-------

 मुजफ्फरपुर :::: चाणक्य विद्यापति सोसाइटी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सनातन संस्कृति , संस्कार,‌ शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाले 51 दानवीरों को सनातन गौरव सम्मान दिया गया। सम्मान के रूप मे समिति परिवार की ओर से चुनरी, माला, सम्मानपत्र और मोमेंट भेंट की गई। समिति के अध्यक्ष बाबा गरीब नाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने कहा कि समिति 10 साल से सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा के साथ संस्कार शिक्षा और एकजुटता के लिए पहल कर रहा है। इसी कड़ी में पिछले दिनों सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में सहयोग करने वाले सनातन समाज के वैसे दानवीर जो हमारे धर्म संस्कृति की रक्षा, समाज में शिक्षा, संस्कार को बढ़ावा देने में सहयोग कर रहे हैं उसको सम्मानित किया गया।

मेयर निर्मला देवी साहू ने कहा कि सोसाइटी सनातनियों के लिए बहुत बेहतर काम कर रही है। हम अपने बच्चों में अच्छा संस्कार देंगे, शिक्षित करेंगे तो  समाज बहुत मजबूत होगा।‌ पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा और ई़ अजीत कुमार ने कहा कि‌  यह सोसाइटी शिक्षा, जनेऊ संस्कार के साथ अन्य कई सामाजिक काम कर एक मिशाल कायम कर रही है। यह हम सनातनी के लिए गौरव की बात है।

अध्यक्षता पंडित विनय पाठक ने की।मंच संचालन विजेतानंद झा उर्फ मुन्ना रफी, संस्था के संरक्षक शंभूनाथ चौबे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संगठन मंत्री अजयानंद झा ने की। रंजना झा व उदयशंकर झा ने अपने गायन से वाहवाही बटोरी।

संस्था की ओर से उपाध्यक्ष साकेत रमन पाण्डेय, कार्यक्रम संयोजक अभय चौधरी, महंत नवल किशोर मिश्रा, मनमन त्रिवेदी डा शशिकांत पाठक, महिला शाखा अध्यक्ष वीणा  मिश्रा ,मनोज ठाकुर, सुबोध झा, भुवनेश्वर झा, सुरेंद्र पांडे, सुशील झा, चंद्रमणि पाठक ,राघवेंद्र मिश्रा‌ आदि ने अतिथियों को सम्मानित किया।  

--इनको मिला सम्मान

मेयर निर्मला देवी साहू,उद्योगपति भूषण झा,अधिवक्ता अरुण पांडेय,कांग्रेस नेता धर्मवीर शुक्ला,  भाजपा नेता भगवान लाल महतो,  अमीन सहदेव राम, शिवशंकर साहू,डा कमलाकांत मिश्रा,मुखिया शशि ठाकुर उर्फ नवीन ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य कौशल दुबे, नीरज मिश्रा, सुधीर कुमार उर्फ गुड्डू, आटो चालक संघ के एआर अन्नू, इलियास इलू, वैद्य डा ललन तिवारी समेत 51 को‌ सम्मानित किया ‌गया।

Post a Comment

0 Comments