Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Patna:केके पाठक के परित्याग की खबर हो गई वायरल, देखें खबर:news

 INT-NEWS-NETWORK

--वायरल निकला पत्र

--शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को प्रभार

पटना:केके पाठक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद को छोड़ा। वायरल निकला।अपर मुख्य सचिव बने रहेंगे।

आईएएस अधिकारी केके पाठक के इस्तीफे की फर्जी खबर फैला दी गयी है। केके पाठक का एक पत्र वायरल हो गया है, जिसमें ये लिखा गया है कि वे स्वतः अपने पद का परित्याग कर रहे हैं. अफवाह फैलाने वालों ने सरकारी कामकाज का तरीका और नियम को जाने समझे बगैर केके पाठक के इस्तीफे की खबर फैला दी।

--यह है पूरा मामला

दरासल केके पाठक का एक पत्र वायरल हो रहा है. इस पत्र में लिखा गया है, “अधोहस्ताक्षरी, मैं के.के. पाठक, भा.प्र.से.(1990), सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के अधिसूचना संख्या -1/पी-1004/2021/सा.प्र.-590 , दिनांक 09.01.2024 के आलोक में आज दिनांक 09.01.2024 के अपराह्न में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पद का प्रभार स्वतः परित्याग करता हूं.   (सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या-1/पी-1004/2021/सा.प्र.-590, दिनांक-09.01.2024 द्रष्टव्य.)
जबकि के के पाठक अभी अवकाश पर हैं और उनका काम जब तक वापस नहीं होंगे तब तक  दूसरे किसी को रहेगा।  

   

Post a Comment

0 Comments