काजल कुमारी, मड़वन/मुज़फ़्फ़रपुर(INT)
पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हैदराबाद में आयोजित "इमर्जिंग पंचायत इश्यू एंड लांच ऑफ पीपुल्स प्लान कैम्पेन-23" विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला में बिहार से नौ लोग प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यशाला 04-05 सितंबर तक आयोजित होगी। इस कार्यशाला में मड़वन की बीपीआरओ डॉ रत्ना कुमारी को भी शामिल होने का मौका मिला है। इसको लेकर डॉ रत्ना ने बताया कि यह मेरे लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि बिहार के अन्य जिले से पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के अलावे मुज़फ़्फ़रपुर जिले से मैं एकमात्र हूँ जिसे मौका मिला है। पत्र प्राप्ति के बाद से ही कार्यशाला की तैयारी में जोड़-शोर से लगी हूँ।
0 Comments