Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur : सावन की तीसरी सोमवारी पर पारू के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

 


दीपक कुमार/पारू, मुजफ्फरपुर :सावन महीने के तीसरे सोमवार को पारू प्रखण्ड मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी शिव मंदिर परिसर में सुबह से ही बाबा निरपतनाथ नाथ एवम बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने किया। वहीं देवरिया मठ,जाफरपुर, फुलार मन्दिर, मलाही, फुलवरिया मठ, चोचाही, बड़ादाऊद के विभिन्न शिवालयों में जलभिषेक करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।



मन्दिर के पुजारी मुनि बाबा ने बताया कि यहाँ बाबा निरपतनाथ का जलाभिषेक करने वाले भक्तों का सर्वमनोकामना पूर्ण होता है। मन्दिर समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को बाबा निरपतनाथ महादेव जी का संध्या में महाश्रृंगार पूजा का अयोजन किया जाता है। जिसमें समिति सदस्यों के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments