Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Good News अप्पन पाठशाला के संचालक सुमित कुमार को मिला संत ईश्वर सम्मान News

आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर



मुजफ्फरपुर::: मुजफ्फरपुर के मुक्तिधाम सिकंदरपुर यानी श्मशान घाट के आसपास रहने वाले बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार को संत ईश्वर सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में  मिला।सम्मान देने वालों में मुख्य रूप से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्व सरकार्यवाह भय्या जी जोशी, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, संत ईश्वर फाउंडेशन के अध्यक्ष कपिल खन्ना, फाउंडेशन की राष्ट्रीय महासचिव वृंदा शामिल हुई। यह सम्मान व्यक्तिगत एवं संस्थागत रूप में मुख्यतः चार क्षेत्रों में तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। सम्मान मिलने पर मीडिया फार बॉर्डर हार्मनी के संरक्षक सांसद अजय निषाद, उत्तर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष वरीय समाजसेवी श्याम सुंदर भीमसरिया, वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी, नेपाल के वरीय पत्रकार अनिल तिवारी, मीडिया फार बॉर्डर हार्मोनी अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार वरुण कुमार, मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी  मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष पत्रकार रंजन कुमार उपाध्यक्ष पत्रकार पंकज राकेश, मदरसा शिक्षा बोर्ड के सदस्य शिक्षविद प्रोफेसर शब्बीर अहमद, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सलाहकार समिति की सदस्य नसीमा,छात्र नेता संकेत मिश्रा, बाबा विशेश्वर नाथ महादेव मंदिर के संस्थापक अधिवक्ता अरुण पाण्डेय, जदयू के वरीय नेता प्रोफेसर धनंजय सिंह आदि ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments