Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bihar:होली भाईचारे और प्रेम का त्योहार अजय निषाद news

 INT NEWS NETWORK 

----कैप्टन निषाद सभागार कक्ष में उड़े अबीर-- गुलाल, होली मिलन 

--- पूर्व सांसद अजय निषाद के आवास पर होली मिलन समारोह 

आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुजफ्फरपुर:: जिले के कच्ची पक्की स्थित कैप्टन निषाद सभागार कक्ष में कैप्टन निषाद फाउंडेशन द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता अजय निषाद ने किया।  कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम और राधा-कृष्ण की आरती से हुई।इसके बाद कलाकारों ने होली गीतों की प्रस्तुति दी। पारंपरिक फगुआ गीतों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व सांसद अजय निषाद ने ने कहा कि होली भाईचारे और प्रेम का त्योहार है। यह हमें आपसी मतभेद भुलाकर एकता का संदेश देता है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज में समरसता और सद्भावना को बढ़ावा देने का आग्रह किया।कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। पारंपरिक व्यंजनों में गुजिया, दही-बड़ा, ठंडाई और मिठाइयों का आनंद लिया। जिले के कई प्रमुख लोगों ने इस पहल की सराहना की। सभी ने मिलकर होली के रंगों के साथ एकता और सद्भाव का संदेश दिया। वही रमा निषाद ने कहा कि पूरे जिले के कार्यकर्ता आए हुए हैं। हम लोग होली को सौहार्द पूर्ण तरीके से एक दूसरे को गुलाल लगाकर मना रहे हैं। कार्यकर्ताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। 

होली मूड 2025‌ का लोकार्पण 

इस अवसर पर एक होली विशेषांक पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया। कैप्टन निषाद फाउंडेशन के तत्वावधान होली मिलन समारोह के अवसर पर होली मूड 2025 पत्रिका का लोकार्पण किया गया। पत्रिका का लोकार्पण पूर्व सांसद अजय निषाद ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद निषाद ने कहा कि शहर की सांस्कृतिक गरिमा और होली के लिए  विख्यात इस शहर में होली मूड पत्रिका का प्रकाशन सराहनीय है।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार यशवंत कुमार, वरीय चिकित्सक डॉ सत्यप्रकाश, समाजसेवी कृष्ण कुमार सिंह, जदयू नेता डा धनंजय कुमार सिंह, प्रो हरिशंकर भारती, मोहन सहनी, शंकर कुशवाहा, अंजना कुशवाहा, ऋषिकेश सहनी, जदयू नेता सौरभ कुमार साहेब, राजद नेता श्यामनंदन यादव , ऋतुराज सहनी,सुशीला, रंजना, सुमित कुमार, उमाशंकर सहनी, जगदीश सहनी, रामबाबू सहनी, भोला सहनी, विनोद सहनी, मनोज सहनी, विकाश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में जिले के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments