Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Bihar:दवा के साथ पोषणहार भी टीवी मरीजों के लिए बहुत जरूरी news

 INT NEWS NETWORK 

---- कोटवा मुज़फ़्फ़रपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड ने बंटा 150 फूड पैकेट 

--  सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर मोतीपुर , कोटवा, मेहसी में वितरण 

मुजफ्फरपुर:; टीवी के मरीजों के लिए दवा की तरह पोषण हर भी जरूरी है। मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल परिसर में टीवी मरीजों के बीच पोषणहार का वितरण किया गया। एनएच‌एआई की सहयोगी संस्था कोटवा मुज़फ़्फ़रपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड (चाकिया टोल प्लाजा) के संयुक्त तत्वावधान में‌ सदर अस्पताल परिसर में टीवी मरीजों को पोषणहार दिया गया।चाकिया टोल प्लाजा के टोल प्रबंधक  सरोज कुमार और सुरक्षा प्रबंधक  विवेक सिंह‌‌ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी के मरीजों को सही पोषण प्रदान करना है ताकि उनके इलाज के साथ-साथ उनकी सेहत में सुधार हो सके।
इस पहल के माध्यम से मरीजों को विटामिन्स, प्रोटीन, और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर पैकेट दिए जा रहे हैं। वह उनकी इम्यूनिटी को मजबूत करने में मदद करेंगे और उपचार प्रक्रिया को तेज़ करेंगे। बताया कि यह अभियान क्यूब रूट्स फाउंडेशन के स्वास्थ्य और कल्याण संबंधी कार्यों का हिस्सा है । इस पहल से टीबी मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएगा। वे जल्द ठीक होकर समाज में वापस योगदान दे सकेंगे। इसके साथ विशेष अभियान के तहत मोतीपुर कोटवा, मेहसी में भी टीबी मरीजों बीच 150 पोषण किट दी गई।

Post a Comment

0 Comments