INT NEWS TEAM
INT NEWS TEAM : सिवान में एनआईए की छापेमारी का मामला सामने आया है। शहर के सराय थाना के पुराना किला पोखरा के पास एक मकान में छापेमारी चल रही है।बताया जा रहा है कि अकाउंट से लेनदेन के मामले पर कुछ दिन पहले एनआईए ने अकाउंट होल्ड किया था।जानकारी के अनुसार 5 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है।घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गयी है।जिस घर में छापेमारी चल रही है उसके मालिक का नाम सुहैल है। सुहैल फल का कारोबार करता है. बताया जा रहा है कि सुहैल संदिग्ध खाता से रुपए का लेन देन करता था।इस मामले में एनआईए की टीम ने खाता को होल्ड कर दिया था। इसके बाद सोमवार को छापेमारी शुरू की गयी है। मोबाइल फोन और कागजात की जांच की जा रही है।घर एनएआई की कार्रवाई तक घर के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं है। घर के बाहर काफी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी है।बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।हालांकि अभी तक टीम ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है।
0 Comments