Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पर्यटन मंत्री राजू सिंह को मिला सनातन गौरव सम्मान

 INT NEWS NETWORK 

---अखंड भारत पुरोहित महासभा के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री राजू‌सिंह बोले बनेगा पुरोहित संरक्षण आयोग 

_‌सनातन संवाद में बोले मंत्री हर प्रखंड में खुलेंगे संस्कृत स्कूल, बनेगा आचार्य-पुरोहित संरक्षण आयोग पुरोहितों को मिलेगी पेंशन करेंगे पहल 

आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क मुजफ्फरपुर,

अखंड भारत पुरोहित महासभा‌ ने सनातन संवाद कार्यक्रम में पर्यटक मंत्री राजू कुमार सिंह राजू को सनातन गौरव सम्मान से अलंकृत किया। सनातन संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा कि संस्कृत के विकास के बिना सनातन की रक्षा संभव नहीं है।बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक की अध्यक्षता में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में मंत्री राजू सिंह को सनातन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान स्वरूप रामायण, अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। यह सम्मान उन्हें सनातन धर्म, संस्कृति और तीर्थ स्थलों के संरक्षण में योगदान के लिए दिया गया। पंडित विनय पाठक ने कहा कि सनातन संवाद आयोजन सनातन संस्कृति की मजबूती, संस्कृत भाषा के पुनर्जागरण और आचार्य-पुरोहित समाज के सम्मान को लेकर आयोजित हुआ।

पुरोहित महासभा की ओर से पिछले दिनों बाबा गरीबनाथ धाम सत्संग भवन में आयोजित धर्म संसद 2082 सह सनातन महाकुंभ  में पारित मांग पर मंंत्री  राजू कुमार सिंह ने कहा कि पुरोहित समाज की मांगों को सरकार के समक्ष पूरी मजबूती से रखा जाएगा। उन्होंने घोषणा किया कि हर प्रखंड में संस्कृत स्कूल खोलने की पहल की जाएगी। मुजफ्फरपुर में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की शाखा खोलने के लिए केंद्र सरकार से मांग की जाएगी। बिहार राज्य आचार्य-पुरोहित संरक्षण आयोग का गठन होगा। आचार्य-पुरोहितों को 10,000 हजार मासिक पेंशन दी जाए, इसके लिए सरकार से आग्रह करेंगे। आचार्य-पुरोहितों के बच्चों को धार्मिक शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और विशेष आवासीय विद्यालय की सुविधा मिले। इन सभी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मिलेंगे तथा एक व्यापक योजना तैयार करवाने की पहल करेंगे। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से भी बात होगी।

महासभा के संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा कि मुजफ्फरपुर में आयोजित धर्म संसद व सनातन महाकुंभ सनातन संस्कृति की रक्षा और पुरोहित समाज के हक-अधिकार की आवाज सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बनी है। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि इन मांगों को राज्य सरकार प्राथमिकता से लागू करे।

कार्यक्रम में यह रहें शामिल::

सनातन संवाद में आचार्य पंडित विनोदानंद झा, आचार्य संजय तिवारी, आचार्य पंडित अभिनव पाठक, पंडित मनोहर पाठक, महंत अभिषेक पाठक, पंडित सुनील मिश्रा, पंडित पवन तिवारी, विश्वनाथ झा, जनता दल यू के वरीय नेता प्रोफेसर धनंजय सिंह,निगम पार्षद केपी पप्पू, बाबा सेवक राजकुमार, सेवक बिकाऊ मंडल समेत सैकड़ों पुरोहित, संत, महंत और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments