Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur : पत्रकार पेंशन योजना में पीएफ व मान्यता वाली कार्ड की अनिवार्यता खत्म करें सरकार : ब्रजवाशी News

INT NEWS NETWORK 

चंदन कुमार, INT News Network, मुज़फ़्फ़रपुर

ग्रामीण पत्रकारों के हक में बुलंद हुई 'हमारी आवाज़', तिरहुत एमएलसी ब्रजवाशी को सौंपा गया मांग पत्र

मुजफ्फरपुर, वैशाली, महराजगंज जिले के पत्रकार हुए शामिल 

मुज़फ़्फ़रपुर। भारत-नेपाल के पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी की ओर से रविवार को माड़ीपुर स्थित होटल सीमना इंटरनेशनल के सभागार में 'हमारी आवाज़' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की, जबकि संचालन वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन पत्रकार प्रशांत क्रांतिकारी ने किया।

  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित तिरहुत क्षेत्र के विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवाशी को ग्रामीण पत्रकारों के हित में एक मांग पत्र सौंपा गया। इस मांग पत्र में पत्रकार पेंशन योजना को लेकर कई अहम बिंदु शामिल है, जैसे पेंशन के लिए मान्यता प्राप्ति की अनिवार्यता खत्म करने, खबर की कटिंग, चुनाव के समय जारी पास या आईकार्ड को आधार मानने की व्यवस्था करने तथा नियमों को शिथिल करने की मांग की गई।

   ब्रजवाशी ने इन मांगों को जायज बताते हुए आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री से मिलकर एक प्रतिनिधिमंडल इन मुद्दों को प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में पत्रकारों की जिम्मेदारियां काफी बढ़ गई हैं और वे समाज का आईना होते हैं। सरकार को इन मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए।

  इस दौरान सभी पत्रकारों ने पत्रकार पेंशन योजना की राशि को बढ़ाकर 6 हजार से 15 हजार रुपये करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामूहिक रूप से बधाई दी और इस फैसले का स्वागत किया।

  जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य सौरभ कुमार साहेब ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से मिलकर भी इस मांग पत्र को सौंपा जाएगा। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी विधानसभा अध्यक्षो को उक्त मांग पत्र की कॉपी उपलब्ध कराई गई है, जो विधायक और विधान पार्षदों से मुख्यमंत्री को यह मांग पत्र भेजवाया जाएगा।    

  कार्यक्रम के दौरान संगठन के संरक्षक मंडल में एमएलसी वंशीधर ब्रजवाशी और उत्तर बिहार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी जुनैद खान को सर्वसम्मति से शामिल किया गया।

  इससे पूर्व कार्यक्रम में सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर महाराजगंज के वरीय पत्रकार दिलीप कुमार सिंह, वैशाली जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार, मुज़फ्फरपुर उपाध्यक्ष पंकज राकेश, वरुण कुमार, विनोद पासवान, शशिभूषण सिंह, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, रोहित रंजन, राकेश झा हलचल, अनिल कुमार, अनिल कुमार ठाकुर, चंदन कुमार व कार्यालय प्रभारी सुमित कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद थे।

    ये रही प्रमुख मांगे: 

1. पत्रकार सम्मान पेंशन योजना में पात्रता की अवधि को 20 वर्षों से घटाकर 10 वर्ष किया जाए, 

2. आयु सीमा 58 वर्ष निर्धारित की जाए,

3. पत्रकार के नियुक्ति पत्र, वेतन पर्ची, बैंक स्टेटमेंट, पी.एफ. कटौती, मान्यता प्राप्त पत्रकार परिचय पत्र की जगह चुनाव या सरकारी कार्यक्रमों के कवरेज हेतु जारी परिचय पत्र को भी अनुभव के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाए,

4. शपथ पत्र के आधार पर पेंशन आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया आरंभ की जाए (जैसे कि बिहार में पत्रकार बीमा योजना के लिए किया जा रहा है)

5. जिला स्तर पर कार्य अनुभव सत्यापन समिति का गठन हो, जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं जिलाधिकारी एवं जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को शामिल किया जाए,

6. ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों के लिए सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रमाणित अनुभव  प्रमाण पत्र को भी वैध कागजात माना जाए।

Post a Comment

0 Comments